रिपोर्ट- आशीष विश्वकर्मा, सीता नगर। आज सुबह सीता नगर बस स्टैंड के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक तेज रफ्तार बस ने गौमाता को टक्कर मार दी। टक्कर से गौमाता के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह दुर्घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। 'इमलीवाला' नामक बस, जिसका संचालन प्रोपराइटर नवीन करते हैं और जो प्रतिदिन सीता नगर से दमोह जाती है, के लापरवाह ड्राइवर ने बस स्टैंड के पास गौमाता के ऊपर बस चला दी। इस लापरवाही के कारण गौमाता बुरी तरह घायल हो गईं।
हादसे के तुरंत बाद, हिंदू परिषद के सदस्यों ने समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर घायल गौमाता को उठाया और उनका तत्काल इलाज शुरू कराया।
![]() |
गंभीर रूप से घायल गौमाता की तस्वीर |