कुण्डलपुर कमेटी ने कलेक्टर तरूण राठी को पांच लाख रूपये का चेक सौंपा!

दमोह न्यूज

दमोह/पटेरा । कोरोना महामारी संकट से निपटने के उद्देश्य से कुण्डलपुर कमेटी ने दमोह कलेक्टर तरूण राठी को पांच लाख रूपये राशि का चेक भेंट किया। इस मौके पर कुण्डलपुर कमेटी के अध्यक संतोष सिंघई, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, श्रेयांस लहरी, सुनील वेजिटेरियन एवं निर्माण समिति के सदस्य सावन सिघई इंजीनियर गौरव जैन ने चैक भेंट किया।

Damoh advertisement


कमेटी की ओर से भेंट की गई राशि में सर्वाधिक एक लाख रूपये की राशि अध्यक्ष संतोष सिंघई ने प्रदान की। इसके अलावा उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, अभय बनगांव, कमलेश चौधरी, वीरेन्द्र बजाज, चंदकुमार खजरी, श्रेयांस लहरी, नेम कुमार सर्राफ,

यह भी पढ़ें : बाहर से आये ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड बनाकर दिए जाएंगे!

अरविंद ईडोरिया, सुनील वेजिटेरियन, राजेंद्र भेड़ा, संदीप मोदी,चंद कुमार न्यू किरण, श्रेयांस फट्टा, सुनील जबेरा, नरेन्द्र जैन पत्रकार, देवेंद्र बढ़कुल, जिनेन्द्र उस्ताद, महेश दिगंबर, राजेश चौधरी, सवन सिल्वर, डॉक्टर आई सी जैन, डॉ अनिल चौधरी, प्रदीप बजाज, महेंद्र सोमखेड़ा, राजकुमार शिक्षक, कस्तूरचंद जैन, मुकेश जैन एडवोकेट, चंद कुमार हटा, संतोष पिपरिया आदि ने भी अपनी सहयोग राशि प्रदान की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।
और नया पुराने