दमोह में 42 सैंपल में से 42 की रिपोर्ट नेगेटिव अाई!

Damoh Coronavirus Report

दमोह (Corona Update) । जिला चिकित्सालय दमोह द्वारा (Covid: 19 )की जांच हेतु कल भेजे गए 6 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, सभी नेगेटिव है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 42 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं इनमें से 42 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है सभी 42 नेगेटिव हैं।

यह भी पढ़ें : दमोह से 2 बस मजदूरों को लेकर शहडोल रवाना हुई एक बस पन्ना से दमोह पहुंची!

उन्होंने बताया आज जांच हेतु 5 सैंपल भेजे गए हैं। इस प्रकार जिले से 27 अप्रैल तक 47 सैंपल जाँच हेतु भेजे गये, इनमे से 42 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।  
और नया पुराने