महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे आज परिवार सहित रामलला के दर्शन करेंगे, अयोध्या के साधु संतो ओर हिन्दू महासभा के नेताओ को नजरबंद किया गया

Uddhav Thackeray in Ayodhya

योध्या : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ओर शिवसेना चीफ़ उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिनों के कार्यकाल को पूरा करने के उपलक्ष में शनिवार को अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे।

इस दौरान उनके साथ उनकी धर्म पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहेंगे। वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरने के बाद करीब दो बजे अयोध्या पहुंचेंगे। उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री ओर 40 विधायक , 20 सांसद भी रामलला का दर्शन करेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव शनिवार को तीसरे पहर दो बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से रामनगरी पहुंचेंगे। रामनगरी में वह करीब दो घंटा आराम करने के बाद रामलला का दर्शन करेंगे। उनका दर्शन का समय सायं 4:30 बजे रखा है।

उद्धव ठाकरे के शनिवार को आगमन से उनका और उनकी पार्टी का रामनगरी से सरोकार परिभाषित होगा। रामनगरी से शिवसेना का रिश्ता 1992 से ढांचा ध्वंस के साथ सुर्खियों में था।

आपको बता दे कल शाम को शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन भी शुक्रवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। सीएम उद्धव ठाकरे अयोध्या दौरे में सरयू आरती नहीं करेंगे। उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले शिवसेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं

और नया पुराने